
मैच के दौरान हंसी-मजाक से भरा ऐसा क्षण भी आया जब मुंबई इंडियंस की हौसला अफजाई करने पर प्रीति जिंटा ने जूनियर बच्चन का गला ही पकड़ लिया. वैसे इस प्रतिद्वंद्विता के अलावा ये दोनों सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. अभिषेक ने मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट पहन रखी थी जबकि किंग्स इलेवन की को-ऑनर प्रीति पंजाब की ड्रेस में थी. हालांकि इस मैच में प्रीति की टीम ने अभिषेक के समर्थन वाली टीम पर बाजी मारी और सात रन से मैच जीत लिया.
पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 230 रन बनाए थे. टीम के लिए विकेटकीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा ने 93*, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 47 और मार्टिन गुप्टिल ने 36 रन की पारी खेली. जवाब में खेलते हुए कीरोन पोलार्ड के नाबाद 50 और लेंडल सिमंस के 59 रनों के सहारे मुंबई की टीम एक समय जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी, लेकिन आखिर के दो ओवर में पंजाब के गेंदबाज संदीप और मोहित शर्मा ने बाजी पलट दी. पंजाब ने इस संघर्षपूर्ण मैच में सात रन से जीत हासिल करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

