प्रियंका गांधी रविवार को अचानक नहटौर पहुंची: मृतक प्रदर्शनकारी के परिवार से मिलने

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर पद्रेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को हुए बवाल में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिवारों से मुलाकात की। प्रियंका गांधी रविवार को अचानक नहटौर पहुंची और मृतक प्रदर्शनकारी अनस और सुलेमान के परिवारों से मुलाकात की। ये दोनों मृतक शुक्रवार दोपहर को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में गोली का शिकार हो गए थे।

हिंसा के दौरान मौत की सूचना पर प्रियंका गांधी आज दोपहर अचानक जिले के नहटौर क्षेत्र में पहुंच गईं। वहीं उनके अचानक दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया, क्योंकि पुलिस व जिला प्रशासन को उनके आने की सूचना नहीं थी। प्रियंका के नहटौर पहुंचते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंची।

नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस की ओर से 50 नामजद और लगभग ढाई हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लोगों की अपील के बावजूद शहर के बाजार नहीं खुले।

शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में एसएसआई रामचंदर सिंह, दरोगा रामकुमार, रामचरनलाल की ओर से करीब 50 नामजद और 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से दो तमंचे, चाकू, छूरी बरामद हुए हैं।

 पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें मोहल्ला जिगर कॉलोनी निवासी गुलजार, मुस्लिम फंड निवासी जाफर और हारुन शामिल हैं। जबकि 19 पुलिसकर्मी 25 पुलिस मित्र पथराव में घायल हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com