प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुए 4 महीने हो गए हैं। प्रियंका और निक की ग्रैंड शादी को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं। हाल ही प्रियंका एक शो में पहुंची थीं। यहां एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी में निक रोए थे। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका की सास डेनिस और ससुर पॉल केविन जोनस शादी से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर करते दिख रहे हैं ।
इस वीडियो में प्रियंका की सास डेनिस बताती हैं कि उन्हें अपने बेटे की शादी से एक शिकायत रही। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की सासु मां डेनिस जोनस की शिकायत वेडिंग फोटोज से है। उनका कहना है कि शादी की फोटोज में प्रियंका और निक की ग्रैंड वेडिंग को अच्छे ये जस्टिफाई नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कपल की शादी बहुत भव्य थी लेकिन वेडिंग फोटोज में वो सही से कैप्चर नहीं हो पाई। निक जोनस के बाद अब उनके भाई जो जोनस भी जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। जो जोनस गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ आने वाले एक दो महीने में ही शादी करेंगे। शादी से पहले जो ने ऐसा कुछ कहा है जिसे सुनकर शायद प्रियंका को भी अच्छा ना लगे।

जैच सैंग शो (Zach Sang Show) में निक अपने दो भाईयों केविन और जो के साथ पहुंचे थे। शो में जो जोनस ने बताया कि वो अपनी शादी में कैसी तैयारी करना चाहते हैं। जो कहते हैं कि ‘मैं शादी में एक चीज को लेकर निश्चिंत रहना चाहता हूं कि पर्याप्त मात्रा में शराब मौजूद रहे। हम फ्रांस में शादी कर रहे हैं ऐसे में शराब होना जरूरी है। मैं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।’
जो के जवाब पर निक कहते हैं कि ‘वो ऐसा इसलिए कह रहा है क्योंकि मेरी शादी में शराब खत्म हो गई थी जो उसके दोस्तों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया था। मेरी शादी से हमने एक सबक सीखा है। हमारे दोस्त काफी ज्यादा शराब पीते हैं और शादी में शराब खत्म हो जाने से काफी परेशानी हुई थी।’
वहीं शो में पहुंचे निक के दूसरे भाई केविन से पूछा गया कि जब शराब खत्म हो गई तो उन्होंने क्या किया। जवाब में केविन ने बताया कि ‘शराब खत्म होने के बाद ऐसा लगने लगा कि अच्छा तो अब ऐसा ही चलने वाला है। ठीक है।’ बता दें कि प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में जोधपुर में रॉयल अंदाज में शादी की थी। जिसमें उनके दोस्त और करीबी लोग ही शामिल हुए थे।