प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में एक-दूजे के हो गए। उनकी मेहंदी और शादी के फोटो धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक फोटो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसको लेकर खूब मजाक बन रहे हैं।

यह फोटो मेहंदी का है। प्रियंका और निक के साथ नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त नजर आ रहे हैं। सभी खिल-खिलाकर हंस रहे हैं, लेकिन एक आंटी बड़े ही अजीब एक्सप्रेशन्स दे रही हैं।
VIDEO: बेहोशी की हालत में मिलीं सपना चौधरी, माथे से बह रहा था खून, देककर लोग हो रहे सन्न
इसको लेकर तरह-तरह के जोक्स और मीम्स बन रहे हैं। अब आंटी ने ऐसे हैरानी वाले भाव क्यों दिए, ये तो वे ही जानें, लेकिन लोग खूब मजे ले रहे हैं।
किसी ने खूब बात लिखी है कि निक और प्रियंका के उम्र के अंतर को जानने के बाद आंटी ने ऐसे एक्सप्रेशन दिए हैं। कुछ का कहना है कि आंटी ये जान कर दंग रह गईं कि प्रियंका ने विदेशी से शादी रचाई है।
प्रियंका तो आंटी से जल रही होंगी क्योंकि उनसे ज्यादा तो चर्चे आंटी के हो रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal