WhatsApp सभी लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्राइवेसी फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp प्राइवेसी चेकअप के बारे में बताएंगे। इस प्राइवेसी चेकअप के जरिए यह जान पाएंगे कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित है या नहीं और यदि है तो कितना है? आइए जानते हैं..
कितना सुरक्षित है आपका WhatsApp अकाउंट?
- अननॉन कॉल साइलेंट है या नहीं?
- स्क्रीन लॉक ऑन है या नहीं?
- टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन है या नहीं?
- प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी क्या है?
- लास्ट सीन की प्राइवेसी क्या है?
- रीड रिसिप्ट्स ऑन है या ऑफ
- ग्रुप की प्राइवेसी- कोई भी ग्रुप में आपको एड कर सकता है या सिर्फ कोई नहीं?
- डिसअपियरिंग मैसेज कितने घंटे-दिन के लिए है, 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन या 1 साल के लिए?
- एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बैकअप ऑन है या ऑफ?
यदि ऊपर बताए गए सभी प्राइवेसी फीचर आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर ऑन हैं तो आपका अकाउंट सुरक्षित है। इन सभी सेटिंग को आपको अपने अकाउंट में चेक कर लेना चाहिए और अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें ऑन या ऑफ करना चाहिए। इनमें से ऑननॉन कॉल साइलेंट फिलहाल बहुत जरूरी है। इसे ऑन करने के बाद अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो या ऑडियो कॉल आएगा तो रिंग नहीं होगा।