लिंग में संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं. पुरुषों को लिंग में संक्रमण होने के कारण घाव, जलन या खुजली होने लगती है. संक्रमण होने पर डॉक्टर को बताना अत्यंत आवश्यक होता है, लेकिन संक्रमण के शुरुआती लक्षण होने पर कुछ घरेलू उपायों से ही यह समस्या ठीक की जा सकती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में –
दही से करें संक्रमण का उपचार-
दही में अच्छे बैक्टिरिया मौजूद होते हैं, साथ ही इसमें एंटी फंगल गुण भी होते हैं. इसके लिए दही का नियमित सेवन करने से किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होता है. यह त्वचा के संक्रमण को दूर करने के साथ ही ठंडक पहुंचाने का कार्य करता है. इसे लेप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए पहले संक्रमित हिस्से को साफ पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें. अब एक कटोरी बैक्टीरिया युक्त दही का लेप लिंग और इसके आसपास के हिस्से पर लगाएं. इसे सूखने तक लगे रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें, चाहे तो इसे लगाए रख सकते हैं. ध्यान रहे इसे सूखने तक कपड़े न पहनें. इस विधि को दिन में दो बार अपनाएं. कुछ ही दिनों में संक्रमण ठीक हो जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal