प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में 11000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे रोहिणी में होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि इन परियोजनाओं में दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय कम करना और दिल्लीवासियों को जाम से राहत दिलाना है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इस परियोजना में शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक 5.9 किलोमीटर का खंड और आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का खंड शामिल है, जो अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 को सीधा संपर्क प्रदान करता है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड में जनता को समर्पित किया था।

इसके अलावा प्रधानमंत्री लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) परियोजना के अलीपुर से दिघांव कलां तक के हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com