प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान मोदी खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे। उसके मुताबिक खिलाड़ियों से संवाद का यह कार्यक्रम एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देने और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें प्रेरित करने का एक प्रयास है। भारत ने एशियाई पैरा खेल 2022 में 29 स्वर्ण सहित कुल 111 पदक जीते।
एशियाई पैरा खेल 2022 में पदकों की संख्या में पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2018 में) की तुलना में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जीते गए 29 स्वर्ण पदक 2018 में जीते गए स्वर्ण पदकों से लगभग दोगुने हैं। बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में खिलाड़ी, उनके प्रशिक्षक, भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
