प्रधानमंत्री ने स्वच्छता पर की इंदौर और भोपाल की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफी मस्जिद में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की वाअज में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने यहां अपने संबोधन में इंदौर और भोपाल शहर की स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सैयदना ने कहा कि स्वच्छता दिल की और मन की भी करनी है। इस आयोजन को भी स्वच्छता से जोड़ा गया है, इस पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक फ्री बनाया गया है। इसमें से निकलने वाले कचरे को रिसाइकल कर खाद बनाया जा रहा है। जिसे किसानों को मुफ्त में बांटा जाएगा। मेरा देश के सभी स्वच्छाग्रहियों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम से सबक लेकर ही काम करें।

उन्होंने कहा कि आज हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में नंबर वन रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है। एक प्रकार से पूरे मध्य प्रदेश के मेरे युवा साथी, एक-एक जन इस आंदोलन को गति दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे देश में ‘ स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा चलाया जाएगा। मैं खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा। पीएम ने कहा कि आज यहां दाऊदी बोहरा समाज और मध्यप्रदेश के सभी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात करने आया हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com