राजधानी में प्रदर्शन की आड़ में परिवर्तन चौक पर बीती 19 दिसंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस तंत्र सक्रिय है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। विभिन्न पहलुओं को देखते हुए पुलिस ने परिवर्तन चौक को सुरक्षित बनाने के लिए नई पहल की है। अब एक अलार्म बजते ही परिवर्तन चौक सुरक्षा घेरे में तब्दील हो जाएगा।
बता दें, 19 दिसंबर को हुई हिंसा के अगले दिन आलाधिकारियों ने बैठक कर कार्य योजना बनाई थी। सीओ हजरतगंज के मुताबिक, मॉक ड्रिल के साथ ही सभी लोगों की ड्यूटी प्वॉइंट तय की गई है। अब आकस्मिक स्थिति में सुरक्षाकर्मी और अधिकारी सूचना मिलते ही निर्धारित ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे। सुरक्षाकर्मियों की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के बारे में उच्चाधिकारियोंने उन्हें ब्रीफ कर दिया है।
चूक के बाद लिया निर्णय
प्रदर्शन के दौरान हिंसा को काबू पाने में हुई चूक के बाद अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, 19 दिसंबर को सुरक्षा में लगे पुलिस व पीएसी बल को किसी प्रकार के निर्देश ही नहीं दिए गए थे, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों को काबू पाने में देरी हुई। माना जा रहा है कि नई रणनीति के तहत पुलिस अब परिवर्तन चौक पर भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत जल्द सफलता पा सकती है।
निर्धारित स्थान पर फिक्स ड्यूटी
सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से प्लान तैयार किया गया है। अचानक से आई भीड़ या प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का खाका बना है। सबकी ड्यूटी निर्धारित स्थान पर फिक्स कर दी गई है।
पीएम के आगमन पर फोर्स तैनात
- एसपी – 18
- एएसपी – 19
- सीओ – 32
- प्रभारी निरीक्षक – 42
- उप-निरीक्षक – 300
- महिला उपनिरीक्षक – 06
- हेड कांस्टेबल – 270
- आरक्षी – 1450
- महिला आरक्षी – 200
- पीएसी -08 कंपनी
- आरएएफ -02 कंपनी