टेरेसा मे ने एलान किया कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. उन्होंने बेहद भावुक संबोधन में कहा कि वो अपने सांसदों को ब्रेक्जिट डील को लेकर सहमत करने में विफल रहीं जिसे देखते हुए वो कंजरवेटिव नेता के तौर पर अपना पद छोड़ रही हैं. ब्रिटिश संसद पहले तीन बार उनके प्रस्तावों को खारिज कर चुकी है. ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने की मूल समयसीमा 29 मार्च ही थी, लेकिन टेरेसा मे ने इसके लिए और वक्त मांगा था.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/download-2019-05-24T164950.432.jpg)