इटली के प्रधानमंत्री जिएसेपे कॉन्टे ने सोमवार को कहा कि यदि सत्तारूढ़ गठबंधन के दोनों दलों ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ और ‘लीग पार्टी’ के
बीच दरार इसी तरह बनी रहती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ने कहा कि मैं दोनों दलों से कह रहा हूं कि क्या वे सरकार के दायित्वों का सम्मान करना चाहते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो वे मुझे बताएं मैं अपना जनादेश समाप्त कर दूंगा।
दोनों दलों के बीच खींचतान अभी भी जारी है जिससे प्रधानमंत्री जिएसेपे कॉन्टे के लिए नई चुनौतियां खड़ी की हैं। कॉन्टे ने सभी मंत्रियों से ‘निष्ठावान सहयोग’ का आह्वान करते हुए कहा, मैं एक स्पष्ट और त्वरित जवाब चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि 26 मई को यूरोपीय संसदीय चुनाव अभियान के दौरान लीग पार्टी और ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ (M5S) के संबंधों में खटास आ गई थी।आखिरी वक्त में गठबंधन सरकार की जमीन तैयार होने के बाद कॉन्टे ने 31 मई को देश की बागडोर संभाल ली थी, जिससे इटली में दोबारा चुनाव कराए जाने की आशंका खत्म हो गई थी। शिक्षाविद कॉन्टे राजनीतिक रूप से गैर अनुभवी हैं और उस गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें सत्ता विरोधी राजनीति दल ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ M5S एवं घोर दक्षिणपंथी दल लीग पार्टी शामिल हैं।