दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में इस साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में करीब 3,000 खिलाड़ी भाग लेंगे, जो इसे इतिहास का सबसे बड़ा शीतकालीन ओलंपिक बना देगा. आयोजन समिति ने सोमवार को नामांकन के समापन पर यह जानकारी दी. 92 देशों के कुल 2,925 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. विंटर ओलंपिक का आयोजन 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होगा.
सोची में 2014 में हुए शीतकालीन ओलंपिक में 88 देशों के कुल 2,858 खिलाड़ियों ने भाग लिया और उम्मीद है कि इस साल होने वाला ओलंपिक इन आकड़ों को पार कर जाएगा. इस साल अमेरिका शीताकालीन ओलंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा, जिसमें 242 खिलाड़ी शामिल होंगे. कनाडा अपने 226 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजेगा.
डोपिंग मामलों पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की तरफ से प्रतिबंध झेल रहे रूसी अधिकारी शीताकालीन ओलंपिक से नदारद रहेंगे. हालांकि, 169 रूसी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उत्तर कोरियो भी इस प्रतियोगिता में अपने 22 खिलाड़ियों को भेजेगा जोकि पांच विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे. इसमें 12 महिला आइस हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
मेजबान टीम दक्षिण कोरिया के रिकॉर्ड 144 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्योंगचांग में रिकॉर्ड 102 स्वर्ण पदक भी दाव पर होंगे. इस बार स्नोबोर्ड बिग एयर, स्पीड स्केटिंग में मास स्र्टाट और कर्लिन्ग एवं अल्पाइन स्कीइंग में मिश्रित युगल श्रेणी भी शामिल की गई हैं.