कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है और कुछ जल्द ही करने वाली हैं. क्षेत्र के विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी और जल्द ही ये कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी करेंगी.
फिलहाल जियो ने प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान नहीं किया है. विश्लेषकों का मानना है कि जियो द्वारा अपने मोबाइल कॉल और इंटरनेट चार्ज में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने के बाद भी कंपनी के प्लान्स इसके प्रतिद्वंदियों की तुलना में सस्ते रहेंगे.
आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में ये पहली बार है जब टेलीकॉम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ वॉर जारी था. इसकी वजह से 2016 में कॉलिंग लगभग मुफ्त हो गई थी और डेटा की कीमतों में 95 प्रतिशत तक गिरावट आई थी. डेटा की कीमत 2014 के 269 रुपये प्रति GB से घटकर 11.78 रुपये प्रति GB हो गई थी