अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान चीन के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में बीजिंग ने आक्रामकता की नीति अपना रखी है।

इससे महासागर के छोटे द्वीपीय राष्ट्रों की संप्रभुता के लिए एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और विदेश सचिव डॉमिनिक रैब के साथ बैठक के दौरान उन्होंने आग्रह किया कि चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की जरूरत है।
इस मौके पर पोम्पिओ ने हुआवेई और हांगकांग पर ब्रिटेन के स्टैंड का स्वागत किया है। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को पूरी तरह से दोषी करार दिया। चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साठगांठ करके इस कार्य को अंजाम दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal