मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 नेत्र सहायक एवं ओटी टेक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत कुल 752 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ती की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 28 जुलाई, 2025 से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही आवेदन-पत्र में सुधार हेतु विंडो 16 अगस्त, 2025 तक एक्टिव रहेगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और मध्य प्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य अभिरुचि आदि विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व महिलाओं को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यता
विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्थान से कक्षा बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।