देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने अमीर शहरों की सूची में फ्रांस की राजधानी पेरिस और जर्मनी के फाइनेंशियल हब फ्रैंकफर्ट को पछाड़ते हुए 12वां स्थान हासिल किया है। मुबई वासियो के पास 950 अरब डॉलर की अकूत संपत्ति है।  13वें नंबर पर है टोरंटो
13वें नंबर पर है टोरंटो
न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के बाद टोरंटो का स्थान है जहां के वासियों के पास 944 बिलियन डॉलर वेल्थ है। वहीं फ्रैंकफर्ट शहर की वेल्थ 912 और पेरिस की 860 बिलियन डॉलर है। कुल वेल्थ में उस शहर के व्यक्तियों द्वारा कमाई का लिया जाता है।
 13वें नंबर पर है टोरंटो
13वें नंबर पर है टोरंटोन्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के बाद टोरंटो का स्थान है जहां के वासियों के पास 944 बिलियन डॉलर वेल्थ है। वहीं फ्रैंकफर्ट शहर की वेल्थ 912 और पेरिस की 860 बिलियन डॉलर है। कुल वेल्थ में उस शहर के व्यक्तियों द्वारा कमाई का लिया जाता है।
इसमें सभी व्यक्तियों की संपत्ति जैसे कि प्रॉपर्टी, कैश, इक्विटी, बिजनेस में योगदान जैसी चीजों को जोड़ा जाता है। साथ ही उधारी को भी घटाया जाता है। हालांकि इसमें सरकार की तरफ से दिए गए फंड को शामिल नहीं किया जाता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
