पेट के साफ़ और ठीक होने से हर रोग दूर रहता है. पेट अगर ठीक है और उसका पाचन से हो रहा है तो आपको किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं आएगी. लेकि अगर आपका पेट खराब रहता है तो आपको अन्य शारीरिक समस्या भी हो सकती है. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. कई बार कुछ ऐसी बीमारियाँ होती हैं जिनकी वजह पेट होता है लेकिन हम कुछ और ही समझ रहे होते हैं.
आँखों में जलन
जब आपका पेट सही से साफ़ नहीं होता है तो आपी आँखों में जलन, दर्द और पानी आने जैसी समस्याएं हो सकती है. अगर ऐसा हो रहा है तो एक बार पेट का ध्यान दें.
सर दर्द
सर में भयंकर दर्द, सर के एक ही हिस्से में अधिक दर्द जैसी समस्याएं तभी होती हैं जब आपका पेट सही नहीं होता है. इसीलिए इसका ध्यान रखें.
बॉडी पैन
जब आपके पेट में गैस बन रही होती हैं तो आपके शरीर के हर हिस्से में दर्द होने लगता है. इसीलिए शरीर में दर्द का कारण पेट भी हो सकता है.
जोड़ो में दर्द
जब पेट साफ़ नहीं होता है तो आपके जोड़ो में दर्द होता है.