युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की टिप्स ने उन्हें से मानसिक रूप से बहुत मजबूत बनाया है। पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे 2 पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और गांगुली जुड़े हुए हैं।
कुछ ऐसा बोले शाह- बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टी-20 मुंबई लीग के दौरान कहा कि रिकी सर और सौरव सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है और उन्हें काफी अनुभव है। हमें केवल 3-4 चीजों के बारे में नहीं बताया गया और यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था।

रणनीतियों पर करते थे बात- कहा कि वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे। वे रणनीतियों पर बात करते थे, हमारे कौशल पर नहीं। निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं, तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे। हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे। पृथ्वी ने कहा कि आईपीएल में खेलना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे शांतचित रहने में मदद की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal