पूर्व सीएम हरीश रावत की बिगड़ी तबियत, बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में हुए थे सम्मिलित..

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया। हरीश रावत देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में सम्मिलित हुए थे। कांग्रेसी नेता रावत धरने पर बैठने के चलते बेहोश हो गए। 

दरअसल, प्रदेश में निरंतर हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक एवं अन्‍य गड़बड़‍ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को गांधीबाग में बेरोजगार संघ एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन के चलते राज्‍य की भर्ती परीक्षाओं के आयोग UKPSC एवं UKSSC में सुधार की मांग उठाई थी। उम्मीदवारों का आरोप था कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में खूब धांधली हो रही है। धांधली के कारण सरकारी नौकरी की भर्तियां निरस्‍त हो रही हैं। 

जानिए छात्रों की मांग:-
प्रदेश में पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्‍ता एई, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस एवं जेई की परीक्षाएं दे चुके युवाओं को अब तक अपनी भर्ती की प्रतीक्षा है। छात्रों की मांग है कि आयोग के सभी अफसरों एवं कर्मचारियों की जज की निगरानी में CBI जांच की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com