पूर्व विधायक अशरफ की संपत्ति एक बार फिर होगी कुर्क, पहले भी संपत्ति तीन बार हो चुकी कुर्क

पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्ति एक बार फिर कुर्क होगी। इसकी तैयारी धूमनगंज पुलिस ने तेज कर दी है। अभी गोपनीय ढंग से यह पता लगाया जा रहा है कि अशरफ के मकान में कौन-कौन सी चल संपत्ति है, जिसकी कुर्की हो सकती है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही गुर्गों में खलबली मच गई है।

2017 से चल रहा है फरार

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया निवासी अशरफ पुत्र हाजी फिरोज पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड समेत करीब 35 आपराधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है। 2017 से फरार अशरफ कई मुकदमों में वांछित है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है। यूं तो पुलिस अधिकारी अशरफ को पकडऩे के लिए पुलिस टीम बनाने और छापेमारी का दावा कर रहे हैं, लेकिन परिणाम शून्य है। ऐसे में अब शिकंजा कसने के लिए संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।

तीन बार हो चुकी है कुर्की 

अशरफ की संपत्ति तीन बार पहले भी कुर्क हो चुकी है। अलग-अलग मुकदमों में गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि सीओ सिविल लाइंस बृजनारायण सिंह का कहना है कि कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलने के बाद कई बार पूर्व में कुर्क की गई संपत्ति को चार्जशीट में जोड़ दिया जाता है।

कोर्ट से मिली है अनुमति

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फरार पूर्व विधायक अशरफ की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट से अनुमति मिल चुकी है। संपत्ति के बारे में पता लगाकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com