पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीएस चंद्रशेखर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बंगलूरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 75 वर्षीय चंद्रशेखर को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

उधर उनकी पत्नी संध्या चंद्रशेखर ने बताया कि वह अब ठीक हैं। वह मैच देख रहे थे और तभी उन्होंने बोलने में दिक्कत की शिकायत हुई। इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले गए। अब वह ठीक हैं और दो दिन में घर आ जाएंगे।
बता दें कि चंद्रशेखर भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे हैं। 60-70 के दशक में उनके जलवा था। भागवत ने अपने टेस्ट करियर में 58 मुकाबले खेले और 242 विकेट चटकाए। उन्होंने 16 बार पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट भी हासिल किए। हालांकि वनडे में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें 36 रन देकर तीन विकेट झटके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal