पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने समन जारी किया है। इसके अनुसार, एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में मरियम ने फर्जी सौदे के दस्तावेज जमा किए हैं इसलिए उन्हें 19 जुलाई के पहले पेश होना है। आरोप है कि उन्होंने हाई-प्रोफाइल एवेनफिल्ड अपार्टमेंट मामले में कथित रूप से एक फर्जी सौदे के दस्तावेज जमा किए हैं।
जवाबदेही अदालत ने एवेनफिल्ड अपार्टमेंट मामले में फर्जी ट्रस्ट सौदे का दस्तावेज सौंपने को लेकर पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम को समन जारी किया है। जज मोहम्मद बशीर ने नोटिस जारी कर 45 वर्षीय मरियम को 19 जुलाई से पहले कोर्ट में पेश होने को कहा है।
पनामा पेपर्स कांड में शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पिछले वर्ष एवेनफिल्ड अपार्टमेंट सहित तीन मामले दर्ज किए थे। यह मामला लंदन स्थित एवेनफिल्ड अपार्टमेंट के शरीफ परिवार के मलिकाना हक से जुड़ा हुआ है।