पूर्वी दिल्ली को विश्वस्तरीय नई स्कूल इमारत का तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि झिलमिल के स्कूल में यह नई इमारत बेहद जरूरी थी। एक समय सरकारी स्कूलों में कोई सुविधाएं नहीं होती थी। झिलमिल के इस स्कूल में कैमिस्ट्री, बायो, फिजिक्स लैब भी है। एक हॉकी ग्राउंड है, पांच सितारा बहुउद्देशीय हॉल हैं।

दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में विश्वस्तरीय नई स्कूल इमारत का तोहफा दिया है। झिलमिल कॉलोनी में जीजीएसएसएस स्कूल में नवनिर्मित विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अकादमिक ब्लॉक का शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन किया। इस अवसर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति जारी है। नई बिल्डिंग में क्लासरूम, 6 हाई-टेक लैब्स, एमपी हॉल, लिफ्ट समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 2014 में कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सीटें 83,600 थीं जो बढ़कर 1,55, 000 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप समेत कई नई यूनिवर्सिटी शुरू कीं और सीटें बढ़ाकर छात्रों के लिए अच्छी पढ़ाई का प्रबंध किया है। मुख्यमंत्री ने बिजनेस ब्लास्टर्स के बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल को भी देखा। उन्होंने क्लासरूम और लैब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झिलमिल के स्कूल में यह नई इमारत बेहद जरूरी थी। एक समय सरकारी स्कूलों में कोई सुविधाएं नहीं होती थी। झिलमिल के इस स्कूल में कैमिस्ट्री, बायो, फिजिक्स लैब भी है। एक हॉकी ग्राउंड है, पांच सितारा बहुउद्देशीय हॉल हैं। स्कूल बनने से झिलमिल, ज्वालानगर, विश्वास नगर और आसपास के इलाके के बच्चों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को विदेश में जाकर पढ़ने का अवसर मिल रहा है। वह फ्रेंच भाषा सीखने जा रहे हैं। दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है। अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दो नए कैंपस बनाए गए। आईपी यूनिवर्सिटी का भी नया ईस्ट कैंपस खोला गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com