कोरोना का कहर पूरे देश के लिए संकट बन गया है. भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना (Corona) की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं.
वहीं, मिशन वंदे भारत के तहत लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.
केरल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन और प्रतिबंधों को सख्त करने का फैसला किया है. राज्य में सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी. किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक रहेगी. आवश्यक सेवाओं और जरूरी काम के लिए ही सड़कों पर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अब तक कोरोना के 58 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 352 पहुंच गई है.
हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब तक 68 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के 281 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद अब 20228 हो गई है. शनिवार देर रात तक 24 घंटे में 1165 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 48 लोगों की सिर्फ एक दिन में जान गई है.
मुंबई की बात करें तो एक दिन में 722 नए मरीजों की पहचान हुए है. वहीं, 27 लोगों ने एक दिन में सिर्फ मुंबई में कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाई है. मुंबई के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना संक्रमण 833 लोगों तक फैल गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal