पूरी दुनिया में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 40 लाख के पार जा पहुंची है. वहीं, कुल संक्रमितों की तादाद 18.5 करोड़ पहुंच गई है. वहीं दुनियाभर में 332 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए केस दर्ज किए गए. जिसके साथ ही कोविड-19 के कुल संक्रमित मामलों की तादाद 3,07,09,557 हो गई है.
वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की तादाद 4,05,028 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 33,81,671 डोज़ लगाई गईं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 36,48,47,549 पहुंच गया है. देश में कोरोना के कुल मामलों में से 1.50 फीसदी एक्टिव केस हैं. हालांकि रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 फीसदी है, जो कि लगातार 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. बीते 17 दिनों से रोजाना संक्रमण दर भी 3 फीसदी से नीचे यानी 2.42 फीसदी पर है.
महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में सीओवी के सबसे अधिक केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है. भारतीय सार्स-सीओवी2 जिनोमिकी संघ (INSCOG) द्वारा अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सीओवी का पता लगाया गया है.