इस पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहे हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. और इन खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं. कुछ जगहों की बनावट बहुत ज़्यादा सुंदर होती है कि उन्हें देखकर आपका मन बार- बार यहां आने का करता है. आज हम आपको पूरी दुनियां में मौजूद ऐसे कुछ खूबसूरत फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर आपका मन भी ख़ुशी से झूम उठेगा. अगर आप भी छुटियाँ मनाने के लिए कहीं जाने का प्लान बना रहें हो तो आप इन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं.

1- सिंगापुर में मौजूद फाउंटेन ऑफ वेल्थ को गिनेस रेकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े फाउंटेन होने खिताब मिला हैं. फाउंटेन ऑफ वेल्थ करीब 1,683 स्क्वायर मीटर के एरिया में बना हुआ है और इसकी लम्बाई 13 मीटर यानी की 42 फीट है. यहाँ के लोगो का मानना है की इस फाउंटेन सिक्के डालने से कोई भी विश पूरी हो जाती है.
3- नेदरलंड्स के काटशयूवेल में मौजूद अकानुरा, एफ्टेलिंग फाउंटेन को 2012 me हिस्टोरिक याद के तौर पर बनाया गया था. इस फाउंटेन में 200 से भी ज़यादा फुब्बारे लगे है और इसे 900 से भी ज्यादा लाइट्स से सजाया गया है. जिसके कारण इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal