पूजा करते समय कई लोगों के साथ बहुत से हादसे होते हैं या यूँ कह लिया जाए कि संकेत मिलते हैं। ऐसे में भगवान कई बार पूजा करते हुए लोगों को कुछ संकेत देते हैं जिसका मतलब होता हैं कि उनके ऊपर भगवान अपना आशीर्वाद बनाकर रख रहे हैं और उनके हर काम में उन्हें सफलता मिलने वाली है। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए शुभ संकेत हो सकते है।
मिलते है ये संकेत:
# जब आप पूजा कर रहे हों और चारों और अगरबत्ती का धुंआ फ़ैल जाए और आपको सकारात्मक ऊर्जा का अहसास हो, तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है।
अगर हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भूलकर भी कर दी ये बड़ी गलती, तो हो सकती है जिन्दगी बर्बाद
# यदि पूजा करते समय आपके दरवाजे पर अचानक से कोई कोई भिखारी आ जाता हैं तो इसका मतलब भी यही समझिए कि आपके दरवाजे पर साक्षात भगवान पधारे हैं।
# अगर आप पूजा-अर्चना करते हैं और उस समय यदि आप दिये का प्रयोग कर रहे हैं और अचानक से दिये का लौ तेज हो जाता हैं तो इसका तात्पर्य भी हैं कि आपके समक्ष भगवान पधार चुके हैं।
# अगर आप अगरबत्ती या धूप से पूजा कर रहे हैं और उसके धुएं से किसी भगवान या ॐ का निशान बनता हैं तो यह भी आपके लिए शुभ हैं।