आगरा में ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाले लोगों को पुलिस ने ढूंढ तो निकाला. लेकिन उन्हें पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. जानकारी के मुताबिक, ताज की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ड्रोन पास के होटल अमन स्टे की छत से दो चीनी नागरिक उड़ा रहे थे. लेकिन पुलिस जब तक उन्हें पकड़ती तब तक दोनों चायनीज पर्यटक होटल से चैक आउट कर वाराणसी के लिए रवाना हो चुके थे. 
ताजगंज पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजमहल के ऊपर 16 और 17 जनवरी को सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ाते हुए ताजमहल के मुख्य स्मारक तक ड्रोन उड़ाया गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था. इस मामले में मुकदमा भी थाना ताजगंज में दर्ज किया गया है.
दो दिन में चार बार उड़ाए गए ड्रोन की ऊंचाई 300 मीटर से अधिक थी. इसे आसानी से देखा भी नहीं जा सकता था. ताज के ऊपर और आसपास ड्रोन उड़ाने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. कई बार पर्यटक ड्रोन उड़ाते हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
