मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में आयोजित हरियाणवी डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी के कार्यक्रम में दर्शक बेकाबू हो गए थे, जिसके चलते कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा था और बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ पर काबू पाया. सपना चौधरी जैसे ही दोबारा स्टेज पर आईं. दर्शक एक बार फिर से अनियंत्रित हो बैठें.
पहली बार में भेद काबू में आ गई थी, लेकिन दूसरी बार में स्टेडियम में भगदड़ का माहौल बन गया, जिस पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल प्रयोग तक करना पड़ गया. जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी द्वारा शहर के रेलवे स्टेडियम में संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हरियाणवी रंग से सराबोर मुरादाबाद के लोग ‘गोली चल जावेगी..’गाने पर उनकी धमाकेदार एंट्री पर झूमने लगे थे और सपना के ठुमको को देखकर मौजूदा दर्शक ने अपनी होश खो दिए. हाल यह था कि पुलिस ने जो बेरीकेडिंग की थी, उसे भी तोड़कर मंच पर पहुंचने लगे. सपना चौधरी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने मंच को घेर लिया और फिर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी. एडीएम सिटी और आयोजकों के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने तो पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया था.