पंजाब पुलिस की एसएसओसी मोहाली ने एजीटीएफ और फरीदकोट पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर इस सफल ऑपरेशन की जानकारी साझा की। यह गिरफ्तारी फरीदकोट में हुए गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में हुई है, जिसमें इन दोनों आरोपियों का नाम सामने आया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अर्श दल्ला के निर्देश पर 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal