देहरादून: उत्तराखंड में रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी हाथ पाँव फूल गये. ये मामला पत्नी-पत्नी और प्रेमिका का है, जहां एक पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

दरअसल, रूड़की के पूर्वी अम्बर तालाब के समीप रहने वाले प्रदीप का विवाह 6 साल पहले मेरठ के मवाना में हुआ था. प्रदीप के वैवाहिक जीवन में उसकी चार पुत्रियां हुईं. चार महीने पहले प्रदीप अपनी चचेरी साली को लेकर अचानक फरार हो गया. इस पर ससुराल पक्ष की तरफ से प्रदीप के खिलाफ मवाना थाने में केस भी दर्ज कराया गया. तभी से प्रदीप की पत्नी और मवाना पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी. चार महीने बाद 27 दिसंबर को प्रदीप की पत्नी ने उसे रूड़की बस स्टैंड पर पकड़ लिया, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. मामले को लेकर तीनों सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जिसके बाद रूड़की पुलिस ने मवाना थाने की पुलिस से सम्पर्क साधा.
प्रदीप की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चचेरी साली को बहला फुसलाकर उसके साथ भाग गया था, जिस पर चचेरी साली की ननद ने भी मवाना थाने में प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. प्रदीप की पत्नी का अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal