सोशल मीडिया पर अफवाह व मॉब लिंचिंग (भीड़ की हिंसा) जैसी घटनाओं पर रोक के लिए गुजरात सरकार पुलिस व वाहनों को आधुनिक व साइबर सुरक्षा प्रदान करेगी। पुलिस के वाहनों में जीपीएस लगाकर रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही, सभी पुलिस थानों पर सीसीटीवी लगाने के साथ चार साइबर पुलिस थानों का भी निर्माण किया जाएगा
गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि राज्य में चार साइबर पुलिस थाने बनाए जाएंगे। साथ ही, सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाई जाएंगी। गश्ती मोटरकार व कैदी वैन की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि उन पर भी लगातार नजर रखी जा सके। जाडेजा ने बताया कि राज्य में अपराध की दर को घटाने के लिए सरकार 300 करोड़ रुपये से पुलिस को आधुनिक बनाएगी।