शहर में वाहन चोर कड़ी सुरक्षा वाली जगहों पर भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदात के बीच कल रात वाहन चोरों ने एमवाय अस्पताल को अपना निशाना बनाया और कई गाड़ियों को ताले चटका दिए। चोरी की इस वारदात को 3 चोरों ने अंजाम दिया था, लेकिन जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस चोरों की तलाश कर ही रही थी कि उनकी नजर सरवटे बस स्टेशन पर वाहन चोरों पर पड़ गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो चोरों को पकड़ लिया जबकि एक चोर चाय पीते हुए चाय का कप छोड़कर भाग खड़ा हुआ
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal