कला एवं संस्कृति मंत्रालय का सचिव बताकर विभिन्न राज्यों में वीआइपी सुविधा लेने के आरोप में गिरफ्तार कथक गुरु पुलकित महाराज के ठिकाने से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अलग-अलग मंत्रलयों के 20 फर्जी लेटर हेड बरामद किए हैं। शनिवार को अपराध शाखा ने रोहिणी-सेक्टर 18 स्थित कार्यालय में उससे पांच घंटे तक पूछताछ की।
आरोपित की गिरफ्तारी के बाद से खुद को पुलकित की सचिव बताने वाली उसकी बहन पारुल फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपित के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन के फ्लैट से पुलिस को अलग-अलग मंत्रलयों के करीब 20 फर्जी लेटर हेड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। कई फर्जी लेटर हेड पर आरोपित ने खुद को सचिव बताया हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal