देशभर में तीन जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 95,40,132 है, जिनमें से 2,42,383 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था। इसकी जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी।
बता दें इस वक्त भारत चीन के वुहान से फैले संकट से जूझ रहा है। देशभर में अबतक 6 लाख 25 हजार 544 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं वहीं मरनेवालों की संख्या 18 हजार 213 हो गई है।देश में इस वक्त महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 86 हजार के पार पहुंच गया है वहीं तमिलनाडु में 1 लाख के पार संक्रमितों की सख्या पहुंच गई है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार पहुंच गया है।