पुणे में नशे में धुत्त एसयूवी चालक ने दो बाइक सवारों को कुचला

पुणे में एसयूवी सवार के बाइक सवारों को टक्कर मारने से हादसा हो गया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुणे में नशे मे धुत एक एसयूवी चालक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की है लेकिन पुलिस ने एक दिन बाद मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पिंपल गुरव इलाके की है और दत्तू लोखंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घायलों के मना करने के कारण मामला दर्ज करने में हुई देरी
जब पुलिस से पूछा गया कि घटना के तुरंत बाद मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया तो अधिकारियों ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को मामूली चोटें आईं थीं। आरोपी पक्ष ने इलाज कराने का वादा किया था जिसके कारण मामला नहीं दर्ज करवाया गया। लेकिन जब आरोपी ने इलाज कराने से मना कर दिया तो शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक चला रहे मनकेश चिंग्नूर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

19 मई को पोर्श कार सवार ने दो आईटी इंजीनियरों को कुचल दिया था
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में पोर्श कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी, हादसे में बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कथित रूप से शराब के नशे में कार चला रहे किशोर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, किशोर के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में पुलिस ने किशोर के माता-पिता और ससून अस्पताल के डॉक्टर सहित कर्मचारी की भी गिरफ्तारी की थी।

पुणे पुलिस ने हाल ही में सात आरोपियों के खिलाफ मामले में 900 पन्नों की चार्जशीट दायर की, जिसमें जमानत याचिका दायर करने वाले छह और ससून अस्पताल के कर्मचारी अतुल घाटकांबले शामिल थे। वहीं, मुख्य आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला फिलहाल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com