पुडुचेरी विकास का गवाह बन रहा है परियोजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर होगा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं. विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुडुचेरी विकास का गवाह बन रहा है. इन परियोजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर होगा.

पीएम मोदी ने कहा, अपनी विकास की जरूरतों को पूरा करने के​ लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. एनएच 45-ए की 4 लेन की आधारशिला रखी गई है, इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने कहा, हेल्थकेयर सेक्टर आने वाले समय में मुख्य भूमिका निभाएगा. जो राष्ट्र स्वास्थ्य में निवेश करेंगे वो शाइन करेंगे.इस साल के बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को बड़ी बढ़त मिली है. सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल देने के लिए हमारे उद्देश्य के अनुसार, मैं JIPMER में ब्लड सेंटर का उद्घाटन कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा, देशभर में हमारे किसान इनोवेशन कर रहे हैं. यह हमारा कर्तव्य है कि उनकी उपज को अच्छा बाजार मिले.

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पुडुचेरी स्कूल शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण शहर में यातायात को डायवर्ट किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com