पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह 12 और 14 मई को होने वाले आईपीएल के दो मैचों को मोहाली में न करवाकर कहीं और आयोजित कर ले। इसके पीछे पीसीए का कहना है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे में 12 से 31 मई तक मरम्मत का कार्य चलना है, जिसकी वजह से यह बंद रहेगा। वहीं, आईपीएल के तय कार्यक्रम के मुताबिक मोहाली में 4 से 14 मई के बीच चार मुकाबले खेले जाने हैं।
पीसीए के इस पत्र पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि हमें उनका अनुरोध मिला है। उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को बोर्ड की होने वाली मीटिंग में इस मसले पर बातचीत करेंगे और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे।
आईपीएल के तय कार्यक्रम के मुताबिक मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब को 12 मई केकेआर और 14 को आरसीबी के खिलाफ खेलना है। वहीं, पंजाब इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर 4 और 6 मई को क्रमशः मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट में पंजाब एकमात्र ऐसी टीम है, जो अपने घरेलू मैच मोहाली के अलावा इंदौर में खेलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal