अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल तरीके से करेंगे। शासन स्तर से अलीगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए एसएसएफ (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स)के 50 जवानों की सुरक्षा में तैनाती की गई है। एयरपोर्ट परिसर में डीजीसीए व फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ तैनात रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए शुरू होने जा रही हवाई यात्रा का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस-प्रशासनिक अफसर शामिल होंगे।
इसी दिन अलीगढ़ के अलावा प्रदेश के आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट से एयरपोर्ट व उड़ान का एक साथ उद्घाटन होने जा रहा है। मुख्य समारोह आजमगढ़ में होगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। विमान उड़ाने वाली कंपनी फ्लाई बिग, प्रशासन व डीजीसीए की टीम ने अलीगढ़ एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अलीगढ़ एयरपोर्ट पर करीब 110 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ है। डीजीसीए ने साल के पहले ही दिन एक जनवरी को इसका लाइसेंस जारी किया था।
एसएसएफ के 50 जवान करेंगे एयरपोर्ट की सुरक्षा
शासन स्तर से अलीगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए एसएसएफ (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स)के 50 जवानों की सुरक्षा में तैनाती की गई है। एयरपोर्ट परिसर में डीजीसीए व फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ तैनात रहेगा।
मुख्य बातें
- फ्लाई बिग कंपनी, प्रशासन व डीजीसीए की टीम ने शुरू की तैयारी
- 28 फरवरी से शुरू हो सकती है बुकिंग
- लखनऊ से दोपहर 12 बजे फ्लाइट उड़कर 1.10 बजे पहुंचेगी अलीगढ़
- दोपहर 1.30बजे अलीगढ़ से उड़कर 2.40 पर लखनऊ पहुंचेगी फ्लाइट
- सप्ताह में तीन दिन 19 सीटर विमान लखनऊ के लिए भरेगा उड़ान
- अलीगढ़ से लखनऊ का किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच में रहने की संभावना