निदा प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह तीन तलाक, हलाला पीडि़ताओं की आवाज उठाने वाली निदा खान का पूरा प्रकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे। साथ ही निदा को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह यहां 21 जुलाई को शाहजहांपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मेलन के संबंध में प्रेसवार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निदा खान प्रकरण पर भी मीडिया से बातचीत की। 
धर्मपाल ने कहा कि मैं निदा खान का सम्मान करता हूं। उन्होंने बहुत बहादुरी से समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए साहस दिखाते हुए संघर्ष किया है। निदा खान का जो मामला में मेरे सामने आया है, वह निंदनीय है। हम उनकी समस्या का निराकरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को शाहजहांपुर किसान सम्मेलन में आ रहे हैं। उनकी सोच है कि पार्टी सिर्फ पुरुष के लिए काम नहीं करती है। पार्टी पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए काम करती है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारी पार्टी का नारा और पीएम मोदी की सोच है। मैं निदा खान का प्रकरण प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखना चाहूंगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal