उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए सात जिलों की 49 सीटों पर मतदान जारी है, वहीं सातवे चरण के लिए अलग-अलग पार्टीयों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी को टक्कर देने के लिए शनिवार को सीएम अखिलेश और राहुल भी मैदान में उतर रहे हैं
क्योंकि ऐसा पहली बार देखा जाएगा जब अखिलेश और राहुल के साथ डिंपल भी दिखेंगी.वहीं ये पहला मौका है जब वाराणसी में एक ही दिन मोदी और अखिलेश राहुल का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है.
बता दें, कि राहुल, अखिलेश और डिंपल का ये रोड शो करीब 9 किलोमीटर लंबा होगा. तीनों नेताओं के रोडशो की शुरुआत आंबेडकर चौराहे से होगी. फिर नदेसर, पानी टंकी चौकाघाट, दोषीपुरा, गोलगड्डा, पीली कोठी, मैदागिन,चौक, गौदोलिया से होते हुए ये रोड शो गिरजाघर चौराहे पर खत्म होगा.
यूपी में सात चरणों में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.