राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से तीर्थ स्थानों पर साफ-सफाई की अपील की है।
पीएम मोदी की इस मुहिम में अब बीजेपी की मध्य प्रदेश यूनिट ने सोशल मी़डिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने इस Swachh Teerth के साथ NaMo ऐप पर इस श्रमदान में भाग लेने की अपील की है।
एमपी बीजेपी ने की जनता से अपील
बीजेपी की एमपी यूनिट ने एक्स पर लिखा- ‘भगवान श्री राम आ रहे हैं, आइए हम अपनी महासेवा के साथ उनका भव्य स्वागत करें। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक हम भारत के हर मंदिर, हर कोने को स्वच्छ रखें। भारत के लिए सहस्राब्दी में एक बार आने वाले इस क्षण में अपना श्रमदान देने के लिए पीएम मोदी से NaMo ऐप पर जुड़ें।’
पीएम मोदी ने की सभी तीर्थ स्थलों को साफ रखने की अपील
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में आह्वान किया था कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से सात दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
