प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सौंपेंगे।
अपने मन की बात संबोधन में उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की ये सफल महिलाएं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने काम और अनुभव के बारे में बताएंगी।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए कहा,’आइए हम महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें।’
2020 में भी पीएम मोदी ने महिलाओं को सौंप दिया था सोशल मीडिया अकाउंट
पीएम मोदी ने इसी तरह 8 मार्च 2020 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट विभिन्न क्षेत्रों की सात अग्रणी महिलाओं को सौंपे थे। एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत अन्य हैंडलों पर लाखों फॉलोअर्स के साथ, पीएम मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेताओं में से एक हैं।
पीएम मोदी ने की लोगों से मोटापा कम करने की अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से मोटापे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए उपाय करने की अपनी अपील दोहराई और कहा कि भारत को एक फिट और स्वस्थ देश बनने के लिए यह आवश्यक है। शोध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से पीड़ित है और पिछले कुछ वर्षों में उनकी संख्या दोगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा, अधिक चिंता की बात यह है कि बच्चों में यह चार गुना बढ़ गया है। पीएम मोदी ने लोगों से अपने तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने को कहा और कहा कि वह 10 लोगों से ऐसा करने का अनुरोध करेंगे।
प्रधानमंत्री ने लोगों को मोटापा कम करने या रोकने के उपाय करने के लिए प्रेरित करने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कुछ मशहूर हस्तियों के ऑडियो संदेश सुनाए।
क्या है ‘एक दिन एक वैज्ञानिक’?
रेडियो प्रसारण में पीएम मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अनुसंधान प्रयोगशालाओं या तारामंडलों में जाकर “एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में” प्रयास करने की भी अपील की।
उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से “खुश और तनाव मुक्त” रहने के लिए कहा और कहा कि परीक्षा पे चर्चा के नए प्रारूप ने बहुत से लोगों की प्रशंसा की है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
