‘पीएम मोदी का सपना हो रहा पूरा’, अमित शाह ने क्यों दी NCB को बधाई? 

देश में ड्रग तस्करों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ सालों में पंजाब, गुजरात सहित कई देशों में कई ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की गई है। सिर्फ इस साल करीब 604 ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार किया गया।

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर ड्रग्स तस्करों पर हो रही कार्रवाई को लेकर एक पोस्ट लिखा। गृह मंत्री ने लिखा, “भारत निर्मम आक्रामकता के साथ ड्रग कार्टेल को खत्म कर रहा है। NCB की अमृतसर जोनल यूनिट ने 4 राज्यों में 4 महीने तक चले ऑपरेशन के दौरान ड्रग डायवर्जन कार्टेल को खत्म किया, 547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की और 15 लोगों को गिरफ्तार किया। यह पीएम मोदी के सपने के तहत नशा मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

ड्रग तस्करों पर कार्रवाई कर रही एजेंसियां
कुछ दिनों पहले ही अमृतसर शहर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने अटारी के बलवीर सिंह नामक एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर 3 किलो हेरोइन जब्त की। वहीं, मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न संगठनों के छह उग्रवादियों, दो वांछित अपराधियों और चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विभिन्न प्रकार की ड्रग्स जब्त की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com