प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपीजी के अधिकारियों ने कमिश्नरेट की पुलिस और प्रशासन के साथ ही अन्य विभागीय अफसरों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) की दो घंटे तक बैठक की थी। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय 10 और 11 जून का काशी दौरा कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। सुरक्षा में जुटी एसपीजी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार की रात दिल्ली लौट गई। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री अब 13 जून को काशी आ सकते हैं और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं। इस दौरान बरेका में प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम भी माना जा रहा है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ नौ जून को लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा प्रस्तावित था। 10 और 11 जून को दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच चुकी थी। बरेका गेस्ट हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक फुल प्रूफ सुरक्षा के लिए कई चक्र में बैठकें हुईं। एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। शनिवार की देर रात अफसरों को सूचना मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा स्थगित हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal