पीएम मोदी करेगे बोर्ड विद्यार्थियों की मदद देशभर के स्कूली छात्रों से करेंगे चर्चा

परीक्षाएं सिर पर हैं तो विद्यार्थियों को तैयारी की टेंशन होगी और अच्छे नंबर लाने का स्ट्रेस भी होगा, लेकिन इसे दूर करने में पीएम मोदी आपकी सहायता करेंगे।

विद्यार्थी परीक्षाओं को बोझ न समझें और न ही एग्जाम को लेकर किसी प्रकार स्ट्रेस लें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के स्कूली छात्रों से चर्चा करेंगे।

वे 20 जनवरी को  दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह ग्यारह बजे विद्यार्थियों से विभिन्न माध्यमों से मुखातिब होंगे। इस संवाद का विषय रहेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’।
विभिन्न टीवी चैनलों, पीएमओ व एचएचआरडी के फेसबुक व यूट्यूब चैनल समेत ऑल इंडिया रेडियो पर इस संवाद का प्रसारण किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के विद्यार्थी भी पीएम मोदी की इस चर्चा को सुनें।

इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा, मौलिक शिक्षा, खंड शिक्षा, खंड मौलिक शिक्षा समेत सभी निजी व सरकारी स्कूल मुखिया को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

इन अफसरों व स्कूल मुखिया को कहा गया है कि वे 20 जनवरी को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम करें, ताकि विद्यार्थी स्कूल में इस संवाद को देख व सुन सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com