पीएम मोदी करेंगे तीन राज्यों का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन में तीन राज्य महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान गुरुवार को मुम्बई में विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे और शुक्रवार को केरल में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलांयास और उद्घाटन करेंगे। वे तीनों राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि वेव्स 2025 भारत में अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन है।

वेव्स 2025 से भारत को ग्लोबल मीडिया हब बनाने की तैयारी
चार दिवसीय यह कार्यक्रम भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है, जिसमें दुनिया भर के रचनाकारों, स्टार्टअप, उद्योगपति और नीति निर्माताओं को एक साथ लाया जाएगा। वेव्स 2025 का टैगलाइन कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज है। इसमें 90 से अधिक देशों के 10 हजार से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे।

केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाला यह बंदरगाह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है, जो विकसित भारत के एकीकृत दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भारत के समुद्री क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी प्रगति को दिखाता है। इससे वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।

आंध्र प्रदेश में हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात
देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वह कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पीएम एकता माल की आधारशिला रखेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com