पीएम मोदी आज से गुजरात यात्रा पर, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 जनवरी से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सोमनाथ मंदिर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व और राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का सशक्त प्रतीक है, जिसे देशभर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात करीब आठ बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा।

इसके अगले दिन सुबह, लगभग 9:45 बजे मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को समर्पित शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद मंदिर में दर्शन एवं पूजन करूंगा। इसके बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने का भी सुअवसर भी मिलेगा और उसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले भव्य ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे।

पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी शामिल होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि इसमें 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com