पीएम मोदी आज शाम 4 बजे देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। अभिनेता विक्रांत मैसी रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है। द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को हुई गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है।

इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे, उस वक्त पीएम मोदी गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे।

फिल्म में विक्रांत मैसी बने पत्रकार
द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मेसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। पीएम मोदी अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

पीएम मोदी ने की थी तारीफ
पिछले महीने फिल्म की रिलीज के बाद पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ भी की थी। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा था कि एक नकली कहानी तथ्य सामने आने से पहले सीमित समय तक ही जारी रह सकती है। पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था, ‘बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है,. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं’ ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सच्चाई को ‘हमेशा के लिए अंधेरे में छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि फिल्म अद्वितीय साहस के साथ पारिस्थितिकी तंत्र को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।’

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
इस फिल्म को हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, , राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com